अगर हो वक़्त तो मुलाकात कीजिये,
दिल कुछ कहना चाहे कुछ बात कीजिये,
यूँ तो मुश्किल है हमसे दूर रहना,
पर एक लम्हा मिले तो हमें याद कीजिये।
———————————
तू ही मेरी जान है,
तू ही मेरा अरमान है,
तू ही है सब कुछ मेरा,
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा..
———————————
जब यार मेरा हो पास मेरे,
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,
या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
———————————
तेरी नीली आँखों का मैं काजल बन जाऊं,
तेरी आँखों में आँसू का मैं बादल बन जाऊं,
ख्वाहिश तो मेरी हर पल है इतनी,
तेरे रस्ते के काँटों का मैं चादर बन जाऊं।
———————————
उम्मीदें जुड़ी हैं तुझसे टूटने मत देना,
दिल एक मोम है पिघलने मत देना,
दिल ने चाहा है उसे… आज पता चला ,
इस धड़कन को कभी बंद होने मत देना।
———————————
कभी हम टूटे तो कभी ख्वाब टूटे,
जाने कितने टुकड़ों में अरमान टूटे,
हर टुकड़ा एक आइना है जिंदगी का,
हर आईने के साथ लाखों जज़्बात टूटे…
———————————
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ
जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवाँर लूँ
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूँ
———————————
Hamare baad nahi aayega tunhein chahat ka aesa maza
Tum logo se kahate firoge mujhe chaaho us ki tarah
हमारे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का ऐसा मज़ा
तुम लोगों से कहते फ़िरोगे मुझे चाहो उस की तरह
———————————
काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये शाम मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी
और दिल की कोई चाहत बचे ना..।।
———————————